Breast cancer can start in different places, grow in different ways, and require different kinds of treatment. Just as certain cancers respond better to certain treatments, certain cancers respond well to specific foods. A variety of fruits and vegetables is important for a healthful diet but may also help to prevent breast cancer. Here are the food items that are considered part of a healthful diet in general, and they may help to prevent the development or progression of breast cancer.
#CancerDiet #Cancer #BreastCancer
ब्रेस्ट कैंसर को दूर रखतीं हैं ये 5 चीज़ें। ब्रेस्ट में यदि तेज दर्द, हल्की सूजन महसूस होती है तो महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के माथे पर चिंता की रेखाएं खिंच आती हैं कि कहीं ये लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के तो नहीं! स्त्री हो या पुरुष ब्रेस्ट में हल्की गठान महसूस होती है तो वे सीधे डॉक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। वैसे ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में उसके कोई स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते। यदि इस प्रकार के लक्षण आंरभिक चरण में ही पकड़ में आ जाएं तो इससे बचाव संभव है।